
जनपद के दो बीईओ इंद्रजीत कुमार व अनीता तिवारी का गैर जनपदीय तबादला,बस्ती से मुसाफ़िर पटेल की महराजगंज में तैनाती
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- अपर शिक्षा निदेशक बेसिक ने प्रदेश भर के 150 से अधिक खंड शिक्षाधिकारियों का तबादला किया है।तबादला एक्सप्रेस में जनपद के दो खंड शिक्षाधिकारियों का गैर जनपदीय तबादला हुआ है।जनपद में तैनात श्रीमती अनीता तिवारी का बस्ती व इंद्रजीत कुमार का आजमगढ़ तबादला हुआ है। बस्ती में तैनात मुसाफिर सिंह पटेल को महराजगंज स्थानांतरित किया गया है।
यह भी पढ़ें : Maharajganj News :- छितौना में बिना मान्यता संचालित निजी स्कूल पर गिरी गाज, खण्ड शिक्षा अधिकारी ने कराई तालाबंदी